राम लीला मैदान में आने को लेकर की गई तैयारियां हुई हवा हवाई । 100 बेड के अस्पताल में लगे पत्थर को लेकर मामला सोशल मीडिया में आया था
पूर्व में विधायक रहे उदय राज यादव के प्रयास से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकार्पण किया था।दो दिन से जिला प्रशासन युद्ब स्तर पर तैयारी कर रहा था ।
अब जब मामला मीडिया में आया तो आनन फानन में जिले के अधिकारियों व विधायक अनिल सिंह ने कार्यक्रम की जगह बदल कर विधायक ने अपने खेत की जमीन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम करवा रहे हैं । लगातार बदलती मुख्यमंत्री आगमन की जगह शिव विधायक के सोशल मीडिया प्रभारी भी परेशान है कि किस स्थान पर मुख्यमंत्री आएंगे इसका फाइनल कब होगा?
अब सीएम योगी का हेलीकाप्टर मौरावां नही सगौली में उतरेगा –
उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम 30 सितम्बर 2021 दिन बृहस्पतिवार को दोपहर को कस्बे के रामलीला मैदान मौरावां में नही लगेगा । विधायक अनिल सिंह ने जगह की कमी होने के कारण जिलाधिकारी से विधानसभा की जनता योगी को मंच पर देखने व सुनने को नही पहुंच सकती । ऐसे में कार्यक्रम स्थगित कर विधायक के निजी प्लाट सगौली मौरावां मोहनलालगंज मार्ग के मध्य सगौली में आयोजित होगा ।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता