Thursday , October 31 2024

हरदोई ग्राम पंचायत लिलवल में मनरेगा के तहत चल रहें,नाली निर्माण कार्य मानक बिहीन सामग्री मशाला,पुरानी ईंट लगाकर जिम्मेदार कर रहे गोलमाल

ग्राम पंचायत लिलवल में मनरेगा के तहत चल रहें,नाली निर्माण कार्य मानक बिहीन सामग्री मशाला,पुरानी ईंट लगाकर जिम्मेदार कर रहे गोलमाल

हरदोई टड़ियावां – प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार,गुंडाराज मुक्त प्रदेश बनाने का सपना देख रहे हो, गरीबों हक सीधे गरीबों को देने का हर सम्भव प्रयास कर रहे हो, लेकिन उनके इस सपने पर खाऊ कमाऊ आदत्त में संलिप्त अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि पानी फेरने का कार्य कर रहे हैं। ठीक ऐसा ही मामला यहां जनपद हरदोई की टड़ियावां ब्लॉक की ग्राम पंचायत लिलवल का प्रकाश में आया है।
जानकारी के मुताबिक टड़ियावां ब्लॉक की ग्राम पंचायत लिलवल में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव के द्वारा सरकारी पैसे का जमकर बंदरबांट किया जा रहा है। यहां ग्राम पंचायत में सड़क के किनारे बन रही नाली में काफी पुराना ईंट एवं मानक बिहीन मशाला अधिक बालू आदि का प्रयोग किया जा रहा है।