Monday , November 25 2024

ओरैया वर्तमान सरकार का सबका साथ सबका विकास का नारा हुआ फेल

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,प्रधानमंत्री ने नारायणपुर उत्तरी मोहल्ले औरैयाको लिया हैगोद फिर भीइस मोहल्ले के साथ हो रहा भेदभाव,नगर पालिका को चलाने वाले लोग अन्य दलों से रखते हैं सम्बन्ध, जो विकास कार्य को नही करा रहे हैं लोगों को प्रतीत होता है अधिकारी व कर्मचारी संवैधानिक पद पर बैठ कर के नेतानगरी कर रहे हैं, और वर्तमान सरकार की छवि धूमिल करने में लगेहुए हैं क्योंकि वर्तमान सरकार के प्रति अच्छी मानसिकता नहीं दिखाई दे रही है लोगों ने बताया कई सालों से कोई भी विकास कार्य नारायणपुर उत्तरी में नहीं हुआ है इस मोहल्ले में सर्वाधिक संख्या अनुसूचित जाति के लोगों की है लोगों ने आरोप लगाया है कि हम लोग अनुसूचित जाति होने के कारण भेदभाव किया जा रहा है यहां के रहने वाले गरीब लोगों को अभी तक रहने के लिए आवास भी नहीं दिए गए हैं चुप वास्तविक गरीबी की श्रेणी में आते हैं और आवास पाने की असली हकदार हैं उनको रखा गया आवास की श्रेणी से दूर करीब लोग झोपड़िया डालकर रहने को है मजबूर वर्तमान सरकार में शासन प्रशासन नहीं सुनती है गरीबों की फरियाद और जबरन गंदगी में रहने को मजबूर किया जा रहा है लोगों ने गुजारिश की है मीडिया के माध्यम से एक बार जिला अधिकारी महोदय नगर पालिका औरैया के अंतर्गत नारायणपुर उत्तरी का दौरा जरूर करें वहां की विकास के कार्यों को जाने आपको स्वतः नजर आएगा, असली औरैया का विकास, महिला बच्चे बूढ़े जलभराव में व गंदगी में निकलने को मजबूर हैं,जिस कारण डेंगू जैसी बीमारियां पनप रही हैं, पर संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों व प्रतिनिधियों पर कोई असर नहीं हो रहा है, एक तरफ सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है, लेकिन यहां तो नगर पालिका औरैया नरायनपुर में गन्दगी अभियान चला रही है, यहांके स्थानीय लोग लगातार अपनी परेशानियों से अवगत नगर पालिका कार्यालय औरैया व जिलाधिकारी कार्यालय औरैया को करा रहे है औरैया में धरातल पर किए गए विकास कार्यों बस सफाई अभियान का हुआ खुलासा।
यह मामला औरैया जनपद की नगर पालिका सदर औरैया के नारायणपुर उत्तरी वार्ड नंबर 1से निकल कर आया है