Thursday , October 31 2024

फिरोजाबाद डेंगू वायरस के प्रकोप से डरे हुए है ग्रामीण स्वच्छता मिशन की उड़ रही है धज्जियां रास्तों पर भरा गंदा पानी

नरेन्द्र वर्मा
जसराना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाढम के ग्राम खामिनी का है मामला एटा शिकोहाबाद मार्ग से कबिलपुर गोशपुर, नगला जुला बहलोलपुर आदि ग्रामों से जुड़ा यह रास्ता सालों से तालाब बना खड़ा है विकासखंड एका द्वारा नाली का निर्माण सन 2020 में कराया गया था लेकिन फिर भी इस रास्ते पर गंदा पानी कीचड भरा हुआ है किसी भी प्रकार का कोई भी सुधार नहीं है स्वच्छता मिशन की धज्जियां उड़ा रहा है यह मार्ग सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं से विकास कराया जा रहा है लेकिन जनपद फिरोजाबाद विकासखंड के अधिकारी इस मार्ग की हालात पर नजर नहीं डाल रहे हैं हर रोज राहगीरों को हंसी का पात्र बनना पड़ता है विद्यालय जा रहे छात्र-छात्राओं को भी इस गंदे पानी से निकलने को मजबूर होना पड़ता है यहां के बाशिंदे कीचड़ युक्त गंदे पानी के कारण बीमार भी पड़ रहे हैं फिर भी किसी प्रकार की कोई भी सुनवाई नहीं हो रही नाही पानी का कोई भी निकास का साधन किया जा रहा है फ्रिज कूलर एवं बर्तनों में भरा हुआ गंदा पानी को निकालने के लिए टीम गठित कार्य कर रही है लेकिन तालाबों और सड़कों पर भरा गंदा पानी कीचड़ के लिए कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है इस क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने जिला अधिकारी एवं सरकार से रास्ते पर भरा गंदा पानी ब तालाबों की सफाई के लिए गुहार लगाई है