Friday , November 22 2024

बिहार: लॉकडाउन के दौरान ऐसा करना दरोगा को पड़ा भारी, जानें क्यों खोज रही बिहार पुलिस

शहर में लॉकडाउन के दौरान कोरोना से बचने को जागरूकता के लिहाज से गीत गाकर चर्चा में आए दारोगा दिलीप कुमार निराला घूस लेने में फंस गए हैं. इस मामले में दारोगा पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने दारोगा को निलंबित भी कर दिया है.

शिवगंज निवासी विश्वनाथ प्रसाद की ओर से प्राथमि दर्ज कराई गई है. उनकी ओर से कहा गया है कि उनकी बेटी सुनीता देवी ने आरा नगर थाना के शिवगंज में पूर्व एक मकान खरीदा है, लेकिन अर्जुन प्रसाद, दिलीप प्रसाद दबंगई दिखाकर मकान में घुसने नहीं दे रहे.

इस पर दारोगा ने कहा कि मकान खुलवा देंगे लेकिन खर्चा करना पड़ेगा. खर्च के नाम पर 20 जुलाई को आर्य समाज मंदिर के पीछे दारोगा डीके निराला ने 26,500 रुपये लिए थे. तब उनके बेटे ने रुपए देने का वीडियो बना लिया था.

इस पर दारोगा आग बबूला हो गया और उनके बेटे से 15,000 का एक मोबाइल छीन लिया. इस पर बाप-बेटे गिड़गिड़ाने लगे. तब दारोगा ने कहा कि ठीक है काम कर दूंगा.