Sunday , October 20 2024

पैरामेडिकल महाविद्यालय ने सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह मनाया

 

जसवन्तनगर।सैफई उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के अर्न्तगत संचालित पैरामेडिकल कालेज द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह पर रैली एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रमों का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने किया। इस अवसर पर समग्र प्रभारी पैरामेडिकल डा0 पीके जैन, संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण प्रकोष्ठ डा0 आलोक दीक्षित, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, संकायाध्यक्ष पैरामेडिकल डा0 सूरज कुमार, फैकेल्टी मेम्बर वीके चक्रवर्ती, राजीव यादव, मनोज कुमार भारती आदि उपस्थित रहे। इस दौरान पैरामेडिकल स्टूडेन्ट्स द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता पर बने मॉडल का भी निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने कहा कि अधिकांश हादसे यातायात नियमों की अनदेखी व तेज रफ्तार के चलते होते हैं। इसलिए सबसे जरूरी है कि सड़क पर चलते समय सख्ती से यातायात नियमों का पालन किया जाये। जिसमें हेलमेट लगाना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना तथा भूलकर भी ड्राइविंग के समय अलकोहल का प्रयोग नहीं करना है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित चलें, जीवन से अनमोल कुछ भी नहीं।
समग्र प्रभारी पैरामेडिकल डा0 पीके जैन ने कहा कि तेज रफ्तार महज दिमागी फितूर है। इससे समय की बचत बिल्कुल नहीं होती। उल्टा तेज रफ्तार गाडी चलाने से जान का खतरा पल-पल बना रहता है। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय चालक तथा साथ में बैठे यात्री को हेलमेट जरूर लगाना चाहिए साथ ही वाहन की गति हमेशा नियन्त्रित रखें।