Monday , October 21 2024

ओरैया अघोषित बिजली कटौती होने से ग्रामीण परेशान

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

कंचौसी।औरैया
कंचौसी क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण व किसानों को अघोषित बिजली कटौती की मार झेलनी पड़ रही है। पूरे दिन बिजली की आंखमिचौली जारी रही। बिजली कटौती के चलते ग्रामीणों के रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।असेनी पावर हाउस से सम्बद्ध नोगवा फीडर से जुड़े ,कंचौसी कस्बा,नोगवा, अमरपुर, विजई का पुरवा, बट्टहा,पुरवामहिपाल, सुंदरपुर,लछियामऊ, हरतोली आदि लगभग सात गांवों के ग्रामीणों को अघोषित बिजली कटौती की मार झेलनी पड़ रही है। एक सप्ताह से बिजली की रात्रि और दिन में कटौती व आंखमिचौली जारी रही।बिजली विभाग के अधिकारी बिजली कटौती को ब्रेक डाउन या रोस्टिंग का नाम देकर अपना पल्ला झाड़ रहे है। ग्रामीणों दीपू कुमार , राजू कुमार, रामसिंह ,राजाराम, विशम्भर दयाल, ब्रजेन्द्र शर्मा, गोविंद दुबे ,रजनीश दुबे आदि ने अघोषित बिजली कटौती को बंद करने की मांग की है।इस संबंध में असेनी एसडीओ अनुराग पांडेय का कहना है कि पनकी पावर हाउस से सप्लाई कम मिलने से बिजली कटौती की जा रही है।