ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया
*कंचौसी।औरैया*
औरेया लहरापुर रोड
के बीच कंचौसी नहर पुल के ऊपर महीनो से बडे बडे वाहन निकलने से जान लेवा बने गढ्ढे वाहन व पैदल यात्रीयो के लिए मुसीबत बने हुए है जो बरसात के मौसम मे और दुखदायी हो जाते है जब सकरे पुराने नहर पुल के किनारे से निकल रहे पैदल लोगो को कीचड युक्त पानी से छिटकाते हुये तेजी से निकल जाते है।यह जगह बडे वाहन आवागमन के लिए नहर बिभाग पहले ही सालो पहले रोक लगा चुकी है लेकिन झीझक दिवियापुर रूरा आदि रेलवे पुल निर्माण व अन्य रोक के कारण यही से सभी तरह के वाहनों का आना जाना हर समय बना रहता है जिन गढढो से निकलते वाहन कभी भी पुल धसकने की चपेट मे आ सकते है लेकिन नहर विभाग व पी डब्ल्यू डी बिभाग ने सड़क को ठीक करने की जरूरत नही समझी।सिचाई विभाग के अवर अभियंता मनीष कुमार के अनुसार पीडब्ल्यू डी को पुल के ऊपर गढढो की मरम्मत के लिए पहले पत्र भेजा गया है वही पी डब्ल्यू डी जे ई अंकित कुरैशी बजट न होने का कारण बता रहे है ।लोगो ने वरिष्ठ अधिकारियो से इस ओर ध्यान देकर निर्माण कराये जाने की मांग की है।