Sunday , November 24 2024

मैनपुरी माइनर में खंदी लगने से सैकड़ों बीघा फसल हुई जलमग्न

पंकज शाक्य

सुल्तानगंज/मैनपुरी-   विकास खंड सुल्तानगंज क्षेत्र के गांव वीलों के पास बेवर ब्रांच नहर में मंगलवार की रात खंदी लग गई। खंदी लगने से रात भर में करीब 2000 बीघा  से अधिक खेतों में पानी भर गया है। मलपुर व गिगौरा के ग्रामीणों का कहना है अगर  खंदी बंद नहीं की गई। तो खेतों में खड़ी धान की फसल डूबने से फसल में नुकसान हो जाएगा। ग्रामीणों ने एसडीएम से  खंदी बंद कराने की मांग की है। विकास खंड सुल्तानगंज क्षेत्र के गांव वीलों के पास से बेवर ब्रांच से नहर गुजरती है। मंगलवार की रात को वीलों के पास नहर में  खंदी लग गई। रात में नहर में खंदी लगने से नहर का पानी खेतों में भरन लगा। जिसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने नहर में लगी खंदी  को बंद करने की कोशिश की गई, लेकिन ग्रामीण खंदी बंद नहीं कर सके। ग्रामीणों ने नहर विभाग के अधिशासी अभियंता को नहर में खंदी  लगने की सूचना दी। लेकिन मंगलवार की शाम तक नहर विभाग के कर्मचारी नहर में लगी  खंदी को बंद कराने के लिए गांव नहीं पहुंचे। जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने डीएम से   खंदी  बंद कराने की मांग की है इन लोगों के खेतों में पानी भरा है। ग्राम मलपुर निवासी गेंदालाल, रामसनेही, मोहनलाल, रेवाड़ी लाल, सर्वेश, राधेश्याम मास्टर, शैतान ,गजराज, मुकेश, रामपाल, वीरेंद्र, लेखपाल वीलो निवासी रामसेवक, बाबूराम, लज्जाराम, लटूरी, रघुवीर सिंह, राम रतन इन सभी किसानों का यह कहना है अगर खंदी बंद नहीं कराई गई। तो धान की फसल पानी में डूबने के कारण बर्बाद हो जाएगी। जिस साथ ही ग्राम गिगौरा में भी कई किसानों के खेतों में पानी भरा हुआ है