Saturday , November 23 2024

इटावा चकरनगर में बने सामुदायिक शौचालय लताओं और लगे तालों के हवाले

 

– सामुदायिक शौचालय एवं स्नान गृह मैं कहीं पर लटकती लताएं तो कहीं पर लटकते ताले धरातल पर नहीं हो रहा कोई सदुपयोग ?
– सामुदायिक शौचालय एवं स्नान गृह कहीं-कहीं पर तो अधूरे हैं तो कहीं पर पूर्ण करा कर ताले लटका दिए गए हैं उनका सदुपयोग आम जनता के बीच नहीं
– जिम्मेदार अधिकारियों ने शौचालयों पर लिया संज्ञान और समुचित विधिक कार्यवाही करने का दिया आश्वासन

चकरनगर, इटावा 1 अक्टूबर।शासन ने प्रशासन को निर्देशित किया की स्वच्छ शौचालय योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर सामुदायिक शौचालय एवं स्नानगृह स्थापित कराए जाए इसके लिए शासन ने लाखों रुपए योजना पर खर्च किए कहीं पर सामुदायिक शौचालय बन गए हैं तो उनके ऊपर कहीं तो प्राकृतिक बेल लटकी हुई है।तो कहीं पर ताला लटके हुए हैं।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार विकासखंड चकरनगर के अंतर्गत शासन की मंशा के अनुरूप सामुदायिक शौचालय एवं स्नानघर स्थापित कराए गए हैं, जिसमें सरकार ने लाखों रुपए दे कर योजना को धरातल पर उतारने के लिए पूरा प्रयास किया है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के चलती लापरवाही यह शौचालय कहीं कहीं तो अधर में लटके हैं और यदि कहीं निर्मित भी हो चुके हैं तो वहां पर लताएं लटकतीं या ताला लटकते दिखाई दे रहे हैं।या यूं कहा जाए कि धरातल पर उसका लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है। सामुदायिक शौचालय एवं स्नानघर महुआसूंडा जहां पर ताला लटका हुआ है चारो तरफ गंदगी भी बिक्खरी हुई है लेकिन आज तक वहां पर कोई सदुपयोग इस स्नानागार का नहीं हो पा रहा है। गोपालपुरा ग्राम पंचायत छिपरौली यहां पर नवयुवक श्याम सुंदर राठौर बताते हैं कि सामुदायिक शौचालय एवं स्नानगृह अधूरा बना हुआ है लताएं लटक रहीं हैं उसके ऊपर से ताला भी लटक रहा है यहां पर बताया जा रहा है कि सीट भी नहीं लगी है अंदर से प्लास्टर हुआ है या नहीं इसे भी नहीं कहा जा सकता लेकिन यह सत्य है कि इस भवन का कोई भी सदुपयोग जनहित में नहीं हो रहा है। इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने खंड विकास अधिकारी चकरनगर से वार्ता की तो उन्होंने बताया कि “हमारी मंशा है कि यह शौचालय तत्काल समूह की महिलाओं को हस्तांतरित किए जाएं और जनता के हित में इसका सदुपयोग तत्काल किया जाए यदि कहीं पर कोई कमी है तो उसे मैं तत्काल जांच कर पूरा करवा दूँगा क्योंकि मैंने अभी चार्ज लिया है पूरे क्षेत्र की जानकारी संकलित कर रहा हूँ ।
-खंड विकास अधिकारी चकरनगर
जब इस संवाददाता के द्वारा उप जिलाधिकारी चकरनगर से बात की गई तो उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कहा कि
-मैं इन शौचालयों और स्नाना गृहों/इमारतों का शीघ्र ही निरीक्षण करूंगा क्योंकि यह मामला हमारे संज्ञान में आया है जहां पर कमी होगी उसे पूरा करा कर समूह की महिलाओं के सुपुर्द कर जनता के हित के लिए ताले खुलवाऊंगा और जनहित में इसका सदुपयोग करवाना ही हमारा निहित कर्तव्य है।
उप जिलाधिकारी चकरनगर