Tuesday , October 22 2024

आगरा पिनाहट कस्बे की ऐतिहासिक रामलीला का मुकुट पूजन व गणेश शोभा यात्रा कल

 

पिनाहट। सरकार द्वारा खुले मैदान में रामलीला कराए जाने की हरी झंडी मिलने के बाद रामलीला संगठनों में खुशी की लहर दौड़ गई है ।रामलीला संगठन के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने पिनाहट कस्बे की ऐतिहासिक रामलीला की तैयारियों जोर-शोर से शुरू कर दी है। और कल पिनाहट कस्बे की ऐतिहासिक रामलीला का मुकुट पूजन किया जाएगा ।
जानकारी के अनुसार पिनाहट कस्बे की करीब 350 साल पुरानी ऐतिहासिक रामलीला पिनाहट कस्बे के पूरनपुरा स्थित राजा के तालाब के पास रामलीला मैदान में होती चली आ रही है। पिछले दो साल से कोविड-19 के चलते रामलीला का आयोजन बंद चल रहा था। सरकार द्वारा खुले मैदान में रामलीला का मंचन कराए जाने की अनुमति मिलने के बाद गुरुवार को पिनाहट कस्बा रामलीला मैदान में रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई ।जिसमें रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा ने सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 का पालन करते हुए सर्व सहमति से खुले मैदान में रामलीला के मंचन को सहमति दी है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि 2 अक्टूबर को कस्बे की एतिहासिक रामलीला  में मुकुट पूजन का आयोजन किया जाएगा ।उसके बाद 7 अक्टूबर को कस्बे में धूमधाम से बैंड वालों के साथ राम बारात निकाली जाएगी ।और लोक कलाकारों के द्वारा  रामलीला का अद्भुत मंचन किया जाएगा।