Tuesday , October 22 2024

आगरा पिनाहट शिक्षा और शिक्षक अस्तित्व के लिए शिक्षकों को एकजुट होना होगा : मुकेश डागुर

 

बालकिशन वर्मा

-राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ के प्रदेश संयोजक मुकेश डागुर ने पिनाहट में किया रात्रि प्रवास

पिनाहट। राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ के प्रदेश संयोजक मुकेश डागुर शिक्षक जागृति अभियान के तहत शुक्रवार को पिनाहट ब्लॉक पहुंचे ।जहाँ उन्होंने कम्पॉजिट विद्यालय टोड़ा,पूर्व माध्यमिक विद्यालय पडुआपुरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहपुर सहित दर्जन भर विद्यालयों में जन संपर्क किया। इस अवसर पर मुकेश डागुर ने कहा कि आज शिक्षक डीबीटी, बीएलओ ड्यूटी, पोर्टल, मिड डे मील सहित दो दर्जन से अधिक गैर शैक्षणिक कार्यो के बोझ तले दबा हुआ है। जिसके कारण बेसिक शिक्षा का भारी नुकसान हो रहा है। शिक्षक को तमाम गैर जरुरी कार्यों में झोंक कर विभाग शिक्षक को ही शिक्षा की गिरती हुई गुणवत्ता के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है। इसके साथ ही शिक्षा अधिकारियो के द्वारा शिक्षको के साथ दुर्व्यवहार एवं हद दर्जे का शोषण भी शिक्षकों का नसीब बन गया है ।इन्ही स्थितियों से शिक्षक को मुक्त कराने एवं शिक्षा के उन्नयन के लिए राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ के बैनर तले शिक्षक जागृति अभियान शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत जनपद के पंद्रह ब्लॉक में शिक्षकों से संपर्क करके वहां रात्रि प्रवास किया जा रहा है। और ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों को एकजुट करने की योजना तैयार की जा रही है ।आने वाले समय में जनपद भर के शिक्षकों को एकजुट करके शिक्षा एवं  शिक्षक समस्याओं के लिए बड़े संघर्ष की तैयारी है ।
पिनाहट में जनसम्पर्क के दौरान प्रमुख रूप योगेश हर्षाना, कीर्तिपाल सिँह, रोहित चाहर, मिट्ठू सिँह, दिग्विजय पचौरी, भूपेंद्र सिँह, संजीव कुमार, तेजप्रताप  सिँह, उपेंद्र शर्मा, जयाराम, पंकज शर्मा, नगीना, विमला, गजेंद्र सिँह, उपेंद्र, अभिषेक आदि मौजूद रहे।