हसनगंज: लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर जाम जाम लगना रोज की बात हो गई। अन्य जिलों से आने वाले ओवरलोड ट्रकों का आवागमन और खराब रोड की हालत की वजह से लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर आए दिन जाम लगता है। पिछले दिनों ही आज लाइन मोहान रोड पर ट्रक का एक्सीडेंट होने से 6 घंटे से अधिक 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा था।
ओवरलोड ट्रक खराब होने से लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर छह घंटे जाम लगा रहा। पांच किमी तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इससे ओवरलोड मौरंग भरे ट्रक का सई नदी पुल पर अचानक एक्सल टूट जाने से ट्रक सड़क के बीचोबीच खड़ा हो गया। पुलिस ने रूट डायवर्जन कर वाहनों को निकाला।हमीरपुर जिले से ओवरलोड मौरंग लादकर ट्रक सुबह लखनऊ जाने के लिए निकला। मोहान स्थित सई नदी पुल पर सुबह आठ बजे अचानक ट्रक का एक्सल टूट गया। इससे ट्रक सड़क के बीचोबीच खड़ा हो गया। ट्रक खड़ा होने से आवागमन बाधित हो गया। लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर पांच किमी लंबा जाम लग गया। पुछरा चौराहे से लखनऊ जिले के कन्नीखेड़ा तक जाम के हालात देख पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान पीछे से आ रहे ओवरलोड ट्रक व डंपर के चालकों ने अपना रास्ता बदल दिया और मोहान मलिहाबाद से होते हुए औरास निकले। दोपहर दो बजे ट्रक में नया एक्सल पड़ने पर उसे सड़क से हटाया जा सका। इस दौरान छह घंटे राहगीरों को जाम से जूझना पड़ा। सड़क से ट्रक के हटने के बाद पुलिस ने आवागमन शुरू कराया।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता