जाँच किट में निकले 11लोग पॉजिटिव
जसवंतनगर। क्षेत्र में फैले विचित्र बुखार से हो रही मौतों को लेकर प्रकाशित किए गए समाचारों को लेकर स्वास्थ्य विभाग जागा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अगुवाई में विशेष रुप से संक्रमित तीन गांवों टीमें पहुंचीं और एंटी लारवा का छिड़काव कराया। स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर जांच व दवाइयों का वितरण भी किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार के मुताबिक क्षेत्र के नगला अर्जुन, गढ़ी जालिम व खेड़ा बुजुर्ग गांव में आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविरों में करीब तीन सैकड़ा मरीजों का परीक्षण किया गया है जिनमें 11 लोगों की जांच किट पॉजिटिव पाई गई हैं जिन्हें लैब टेस्टिंग के लिए भेजा गया है उनकी जांच रिपोर्ट आने पर ही कंफर्म हो सकेगा।