Friday , November 22 2024

‘चाचा चौधरी’ की मदद से अब मोदी सरकार अपने ‘नमामि गंगे’ प्रोजेक्ट को बढ़ाएगी आगे, जानिए कैसे

केंद्र में मोदी सरकार को आए साल साल हो चुके हैं. उनके सबसे बड़े प्रोजेक्ट में से एक नमामि गंगे को लेकर कई तरह की बातें कही जाती हैं. कहा जाता है कि जमीन पर बदलाव अभी भी देखने को नहीं मिलता है.

दरअसल केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि अब वह बच्चों के बीच में नमामि गंगे प्रोजेक्ट को लोकप्रिय बनाएगी. बच्चों के जरिए समाज में गंगा सफाई को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी. अब ऐसा करने के लिए बच्चों से सीधा संवाद स्थापित करना जरूरी है.

अब उस संवाद का काम चाचा चौधरी को सौंप दिया गया है. दरअसल केंद्र ने फैसला लिया है कि कार्टून करेक्टर चाचा चौधरी की कॉमिक मार्केट में रिलीज की जाएंगी. उन कॉमिक्स में गंगा सफाई को लेकर काफी कुछ बताया जाएगा.

NMCG के डायरेक्टर जनरल रंजन मिश्रा बताते हैं कि हमने इस मिशन के लिए हमेशा से ही लोगों से जुड़ने का प्रयास किया है, इसमें भी हमारा सबसे ज्यादा फोकस आज के युवाओं पर रहता है.

अब इस चाचा चौधरी मुहिम के जरिए भी हम अपने मिशन को पूरा करने के और करीब पहुंच जाएंगे. जानकारी के लिए बता दें कि अभी चाचा चौधरी की ये वाली कॉमिक्स सिर्फ हिंदी, अंग्रेजी और बंगला में लॉन्च की जा रही हैं.