Saturday , November 23 2024

पेट्रोल फिर पहुंचा सौ के पार व डीजल की कीमतों में हुआ उछाल, यहाँ जानिए नया रेट

तेज की कीमतों लगातार उछाल जारी है। पेट्रोल-डीजल के दाम तेजी से ऊपर चढ़ रहे हैं। पिछले पांच दिनों से इनकी कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है। शनिवार को भी डीजल की कीमत में प्रति लीटर 25 पैसे का इजाफा हुआ। तो वहीं पेट्रोल 20 पैसे महंगा हो गया। इसके बाद दिल्ली में जहां पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 102.14 तो डीजल के भाव 90.48 रुपये पहुंच गए।

कहां कितनी है कीमत

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 102.14 90.48
मुंबई 108.15 98.12
चेन्नई 99.76 94.99
कोलकाता 102.74 93.54
रांची 96.92 95.48
पटना 104.91 96.72
लखनऊ 99.20 90.85
नोएडा 99.47 91.04
चंडीगढ़ 98.29 90.85

27 सितंबर को एक बार फिर पेट्रोल का दाम 21 पैसा बढ़कर 99.35 हुआ और डीजल 90.77 रुपये प्रति लीटर हो गया। 29 सितंबर को पेट्रोल 99.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.07 हुआ। एक अक्तूबर की रात पेट्रोल 100.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.67 रुपये प्रति लीटर हुआ।