Saturday , November 23 2024

सितंबर की सैलरी में क्या सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा DA और HRA का डबल बोनांजा ?

लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को अब बेसिक सैलरी का 28 परसेंट महंगाई भत्ता (DA Hike) मिलने लगा है. इसके साथ ही कर्मचारियों का HRA भी बढ़ा है. सितंबर की सैलरी में DA और HRA का डबल बोनांजा मिलने वाला है.

सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ केंद्रीय कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में भी बढ़ोतरी करने का आदेश दिया है. आपको बता दें कि नियमों के मुताबिक HRA इसलिए बढ़ाया गया है क्‍योंकि, महंगाई भत्ता 25 परसेंट से ज्यादा हो गया है. इसलिए केंद्र सरकार ने हाउस रेंट अलाउंस को भी बढ़ाकर 27 परसेंट तक कर दिया है.

सरकारी के आदेश के अनुसार, HRA को शहरों के हिसाब से तीन वर्गों में बांटा गया है- X, Y और Z है. रिवीजन के बाद X कैटेगरी शहरों के लिए HRA बेसिक पे का 27 परसेंट होगा, इसी तरह से Y कैटेगरी शहरों के लिए HRA बेसिक पे का 18 परसेंट होगा जबकि Z कैटेगरी शहरों के लिए ये बेसिक पे का 9 परसेंट होगा.