इटावा। शांति और सद्भावना का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं ‘जय जवान – जय किसान’ के उद्घोषक पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शॉल, माला पहनाकर सम्मानित किया।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन पक्का तालाब चौराहा पर सेनानी पत्नी प्रेमशीला पाण्डेय, राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव आकाशदीप जैन बेटू ने ध्वजारोहण किया। तदुपरान्त गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें गांधी जी एवं शास्त्री जी की फोटो पर माल्यापर्ण करते हुये आकाशदीप जैन ने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान को हमेशा एक योग्य पथ प्रदर्शक के रूप में याद किया जाएगा। गांधी जी देश को एक धर्म निरपेक्ष एवं अहिसक राष्ट्र के रूप में बनाए रखने के प्रबल समर्थक थे। डॉ.मुनीन्द्र नाथ दत्त, सुरेश चन्द्र जाटव, रामकुमार ऋषीश्वर, छाया भदौरिया, रामलखन यादव, श्यामल दास गुप्ता, प्रेमबाबू गुप्ता, गीता दीक्षित सहित प्रबुद्जन मौजूद रहे।