Saturday , November 23 2024

इटावा भरथना ज्योति एकेडमी में पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिये गंगा स्वच्छता संदेश रैली व पदयात्रा का आयोजन

अरुण दुबे

भरथना शहर के विधूना रोड स्थित जयोत्री एकेडमी सीनियर सेंकेण्डरी स्कूल भरथना में गाँधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक एवं नगरपालिका के पूर्व चेयरमेन मनोज पोरवाल, विद्यालय के प्रबंधक निदेशक नितिन पोरवाल, प्रधानाचार्य योगेंद्र नाथ मिश्रा एवं वन क्षेत्रीय अधिकारी इटावा प्रबल प्रताप सिंह, वन दरोगा सुनील कुमार, महावीर सिंह लक्ष्मी नारायण, शिवपाल सिंह आदि लोगों की उपस्थिति में माँ सरस्वती, महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारंभ किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
वन क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा कि इटावा (सरसईनावर) सारस पक्षी, वन्य जीवन के महत्व एवं उनके सरंक्षण के विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि दो अक्टूबर को हर साल अंतर्राष्ट्रिय अंहिसा दिवस भी मनाया जाता है। सत्य और अंहिसा को लेकर बापू के विचार हमेशा से न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के मार्ग दर्शन करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। गांधी जी के विचारों को जीवन में उतारना चाहिए।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने वन क्षेत्रीय अधिकारी प्रबल प्रताप सिंह, वन दरोगा सुनील कुमार एवं वन विभाग के समस्त कर्मचारियों को माल्यार्पण कर विद्यालय की ओर से शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गांधी जयंती को सफल बनाने में बचपन एचओडी शीला मिश्रा, रामबरन सिंह यादव, सुमित यादव, गोविंद शाक्य, जितेंद्र भारती, अमित तिवारी, भोला सिंह, अनुराग सिंह का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अपूर्वा श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर गंगा स्वच्छता संदेश रैली एवं पद यात्रा को वन विभाग अधिकारियों की उपस्थिति में निकाली गयी। जिसका उद्देश्य वन्य प्राणियों के सरंक्षण हेतु संवेदना विकसित करना था।
इस मौके पर वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी प्रबल प्रताप सिंह, वन दरोगा, सुनील कुमार, महावीर सिंह, लक्ष्मीनारायण, शिवपालसिंह, सुधीर कुमार, संतोष कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रबंध निदेशक, समस्त अध्यापक-अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राओं ने गंगा स्वच्छता संदेश रैली एवं पद यात्रा में भाग लिया।