Friday , October 25 2024

इटावा वकेबर गांधी जयंती पर राइजिंग सन के छात्रों ने झांकी प्रस्तुत की

 

बकेवर स्टेट राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल में गांधी जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने गांधी लाल बहादुर शास्त्री की वेशभूषा में कार्यक्रम प्रस्तुत किए
आजादी के दीवानों को अहिंसात्मक नेतृत्व प्रदान करने वाले, युगपुरुष, साबरमती के संत राष्ट्र पिता महात्मा गांधी तथा देश की अमूल्य एवं अविस्मरणीय धरोहर,सह्रदय, “जय जवान -जय किसान” के उद्बोधक माननीय लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के हर्षोल्लास पूर्ण समारोह में विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों ने बापू , शास्त्री ,कस्तूरबा ,लक्ष्मीबाई, दुर्गावती आदि के रूप में प्रस्तुत करते हुए देश भक्ति, अहिंसा, प्रेम -सद्भाव का भावपूर्ण संदेश दिया।विद्यालय के समस्त शिक्षक,कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। रचनात्मक विचारों के धनी,सादगी एवं सौम्यता के परिचायक ऊर्जावान प्रबन्धक इंजी . मानवेन्द्र सिंह जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी को इस शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दीं।