Saturday , November 23 2024

मैनपुरी मजदूरी के रुपए मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी

माधव संदेश/पंकज शाक्य

बिछवा/मैनपुरी- विकास खंड सुल्तानगंज क्षेत्र के ग्राम बारखेड़ा पोस्ट जगतपुर थाना बिछवा जनपद मैनपुरी का है। जहां दिनांक 10 /7 /2021 को राजू अपने गांव में अपने दोस्त रिंकू के साथ मोबाइल से गाने सुन रहा था। राजू और  रिंकू कश्यप एक साथ ही मकान की  चिनाई का काम करते हैं और गांव में ही अनूप पुत्र दम्मीलाल निवासी बार खेड़ा के घर पर राजू व रिंकू दोनों लोग चिनाई का काम कर रहे थे। लेकिन एक दिन लेबर न मिलने की वजह से मकान का कार्य रोक दिया गया। उसके बाद राजू और रिंकू गांव में ही रूपलाल राजपूत के यहां मकान का जीना बनाने लगे  इसी बात को लेकर अनूप पुत्र दम्मीलाल ब दम्मीलाल पुत्र गिरधारी दोनो लोग आकर गाली-गलौज करने लगे और राजू के हाथ से रिंकू का टच मोबाइल रियलमी छीन लिया और कहा कि यह मोबाइल नहीं दूंगा पहले मेरे घर की चिनाई करो। उसके बाद मोबाइल मिलेगा राजू और रिंकू दोनों गरीब व्यक्ति हैं चिनाई का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। राजू व रिंकू कश्यप ने अनूप के घर पर चिनाई  की थी। तो इन दोनों लोगों के मजदूरी के 15-15 सौ रूपये  भी नहीं दिए और मोबाइल भी नहीं दिया और कहा कि तुम तुम दोनों एफ आई आर करने गए। तो तुम लोगों को बहुत बुरी तरह मारुगा मैं तुम्हारे परिजनों को घर में घुस के मारूंगा। गांव निवासी अनूप पुत्र दम्मीलाल ब दम्मीलाल  पुत्र गिरधारी दोनों ही दबंग व्यक्ति हैं और आए दिन गांव में किसी न किसी के साथ मारपीट करते रहते हैं। कोई भी इस बात का विरोध करता है तो कहते हैं कि थाने में मेरी अच्छी पहुंच है   तुम कुछ भी नहीं कर पाओगे। ना ही तुम लोगों के मजदूरी के पैसे मिलेंगे ना मोबाइल वापस मिलेगा जो करना है। वह कर लो पीड़ित राजू ने न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें कहा है कि मेरे पंद्रह सौ रुपए व मेरा मोबाइल वापस दिलाया जाए। अब देखना यह है कि पीड़ित राजू को कब तक न्याय मिल पाएगा