Friday , October 25 2024

मैनपुरी धोखाधड़ी कर खाते से उड़ा लिए पैसे, मामले की एसपी से शिकायत

माधव संदेश/पंकज शाक्य

एलाऊ/ मैनपुरी- आपको बताते चलें कि पूरा मामला गांव लुखरिया थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी का है  वहा के  रहने वाले विपिन कुमार पुत्र श्री राज किशोर के मोबाइल पर एक अनजान व्यक्ति ने रिश्तेदार बनकर फोन किया और बोला कि मैं प्रदीप बोल रहा हूं। उस व्यक्ति ने अपने मोबाइल नंबर  970718 2227 फोन किया और कहा कि मैं आपके अकाउंट में 20000 रुपए  भेज रहा हूं। उस व्यक्ति ने मेरे चाचा अनुज से बात की और उनके फोन पर नंबर 9368515302 पर 1रुपया भेजा और तुरंत खाते से ₹15000 काट लिए तथा मेरे चाचा सत्येंद्र के मोबाइल नंबर 63 9777 9862 पर फोन किया। इनको भी झांसा देकर ₹21800 काट लिए जब मोबाइल में पैसे कटने का मैसेज आया तो विपिन के होश उड़ गए। देखा कि दोनों लोगों के खाते से पैसे कट चुके हैं। पूरे मामले की शिकायत एसपी मैनपुरी से की है। अब देखना यह है कि इस मामले में पीड़ित व्यक्ति को कैसे न्याय मिल पाए। जब आए दिन इस तरीके की घटनाएं होती रहती हैं। जिस कारण लोग जालसाजी और धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं।