सांस्कृतिक सप्ताह समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी इटावा श्री जय प्रकाश ने किया कुल 58 छात्र -छात्राओं को सम्मानित।
– सांस्कृतिक सप्ताह की चल वैजयंती अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज इटावा को लगातार तीसरे वर्ष भी विजेता के रूप में मिली ,इस कारण अब चल वैजयंती पर अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज का हुआ स्थाई कब्जा
– प्रतिभा सुविधाओं की मोहताज नहीं होती, छात्र जीवन की कठिन साधना बनाती है एक राष्ट्रवादी व्यक्तित्व – श्री जय प्रकाश ,अपर जिलाधिकारी इटावा
इटावा नि:स्वार्थ रूप से सामाजिक उत्थान में सहयोगरत संस्थाएं और उनका समर्पित कर्तव्य निर्वाहन समाज में कभी छिपता नहीं है और एक ना एक दिन उनके अच्छे कार्यों को लोकमान्यता और सामाजिक स्वीकार्यता निश्चित रूप से मिलती है, उक्त उद्गार मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में अपने उद्बोधन में अपर जिलाधिकारी श्री जयप्रकाश ने भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इटावा द्वारा विगत एक सप्ताह से आयोजित हो रहे सांस्कृतिक सप्ताह कार्यक्रम के समापन और पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम में कहते हुए भारत विकास परिषद के इटावा रेलवे स्टेशन की उत्कृष्ट नि:शुल्क जल सेवा,वृहद बृक्षारोपण, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम एवं परिषद के सांस्कृतिक सप्ताह सहित समस्त सामाजिक कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सामाजिक संस्थाओं को भारत विकास परिषद से प्रेरणा लेनी चाहिए| अपर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि प्रतिभा सुविधाओं की मोहताज नहीं होती, छात्र जीवन की कठिन साधना ही उसे एक सर्वस्वीकार्य राष्ट्रवादी व्यक्तित्व बनाती है | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं परिषद के प्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व वंदे मातरम के सस्वर गायन के साथ किया गया।
अपर जिलाधिकारी श्री जयप्रकाश ने परिषद के प्रांतीय संरक्षक विवेक कुलश्रेष्ठ, अध्यक्ष हरिदत्त दीक्षित, सचिव के. के.त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्र सप्ताह संयोजक इंद्र नारायण पांडेय, बी. के.सिंह, पूनम तिवारी एवम पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के प्रायोजक श्री सुरेश यादव एवं श्री मिथिलेश यादव गिर्राज ट्रैक्टर्स अशोक नगर इटावा ,संयोजक राजीव लोचन दीक्षित एवम पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता शिव किशोर दुबे आदि के साथ परिषद् के सांस्कृतिक सप्ताह के कार्यक्रम समापन पर कुल 58 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सांस्कृतिक सप्ताह की चल वैजयंती अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज इटावा को लगातार तीसरे वर्ष विजेता होने के कारण स्थाई रूप से प्रदान की गई ।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के पूर्व अध्यक्ष श्री शिव किशोर दुबे एडवोकेट ने मुख्य अतिथि का बैज अलंकरण किया, साप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक मंडल के श्री बी. के. सिंह, श्री इंद्र नारायण पांडेय, पूनम तिवारी एवम श्री हरि शंकर त्रिपाठी ने उपस्थित आगंतुकों एवं परिषद परिवार सहित सभी सहयोगी जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री विवेक कुलश्रेष्ठ प्रांतीय संरक्षक ब्रह्मावर्त प्रांत, ने किया तथा सर्व श्री महेश तिवारी पूर्व प्राचार्य ,एस.एन. चौधरी , रीना राठौर , आशाराम मिश्रा ,घनश्याम तिवारी, सुधीर कुमार मिश्र,विनोद त्रिपाठी ,ओम नारायण शुक्ल, श्रीमती शुभदा शुक्ला, ,नरेंद्र बहादुर सिंह , श्री कुलदीप अवस्थी, श्री अत्रि दीक्षित ,राजीव लोचन दीक्षित, श्री विकास नारायण सक्सेना, राज शेखर तिवारी आदि का पुरस्कार वितरण समारोह में विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रांतीय संरक्षक श्री विवेक कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया।
संलग्न- कार्यक्रम के छायाचित्र|
— अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवपाल सिंह को चल वैजयंती सौंपते हुए मुख्य अतिथि श्री जयप्रकाश जी |
— संस्कृत सप्ताह के विजेता छात्र छात्राएं पुनः अपनी प्रस्तुति मुख्य अतिथि के समक्ष लेते हुए|