अरूण दुबे भरथना
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती हर्षोल्लास से मनाई गई। नगर पालिका परिषद के तत्वाधान् में स्वच्छता गोष्ठी व रैली का भी आयोजन किय गया।
शनिवार को मनाए गए जयंती समारोह के दौरान नगर पालिका परिषद परिसर में बतौर मुख्य अतिथि सावित्री कठेरिया ने पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह के साथ महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उनके द्वारा राष्ट्रहित में किये गये कार्यों का स्मरण किया। वहीं अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों को प्रशस्त्रि पत्र, प्रतीक चिन्ह्र व स्वच्छता जैकेट भेंटकर सम्मानित किया।
इससे पहले पालिका परिसर में विद्यायक सावित्री कठेरिया व पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह द्वार संयुक्त रूप ध्वजारोहण किया गया,इसके बाद पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह ने बालूगंज स्थित शहीद पार्क व पुराना भरथना में स्थित शहीद स्तम्भ परिसर में ध्वाजारोहण कर महात्मा गांधी के आदर्शों के अनुसरण करने का संदेश दिया।
इस मौके पर सभासद हरिओम दुबे, ओमलता यादव, हरिओम दुबे, गुरुनारायण कठेरिया,, मुनुआ यादव, निहालुद्दीन, राजू शुक्ला, विपिन पोरवाल के अलावा लेखाकार अवधेश कुमार तिवारी, प्रधान लिपिक अरविंद कुमार यादव, संतोष कुमार यादव, राजेंद्र कुमार, साहेब खान मोहित यादव, पूरन सिंह चौहान, चंचल श्रीवास्तव, राहुल त्रिपाठी, पवन पोरवाल, अमित पोरवाल सहित डा0 रामस्वरूप यादव, पंकज दुबे, डा0 धर्मेन्द्र कुशवाह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया द्वारा किया गया।
फोटो