टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने बुल्गारिया के जॉर्जी वैलेंटिनोव को पुरुषों के फ्रीस्टाइल(57 किग्रा) के क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पहलवान रवि दाहिया (Ravi Kumar Dahiya ) ने अपने ओलंपिक अभियान की मजबूत शुरुआत करते हुए बुल्गारिया (Bulgaria) के जॉर्जी वेंगेलोव (Georgi Vangelov) को तकनीका दक्षता के आधार पर 14-4 से मात देते हुए 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
दीपक पूनिया (Deepak Punia) ने भी 86 किलोग्राम वर्ग में क्वार्टर फाइनल में चीनी लिन जुशेन (Lin Zushen) को 6-3 से हरा दिया है। दीपक ने आखिरी सेकेंड में दांव लगाकर दो अंक जुटाए, अब उनका मुकाबला सेमीफाइनल में अमेरिका के डेविड मॉरिस टेलर से होगा। इसके साथ ही दीपक ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले भारत के रवि कुमार के बाद दूसरे पहलवान हैं।
टोक्यों ओलंपिक में भारत के अच्छी खबर है। भारतीय पहलवान दीपक पुनिया पुरुषों के फ्रीस्टाइल (86 किग्रा) के क्वार्टर फाइनल में चीन के जुशेन लिन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।