इटावा, 03 अक्टूबर। इटावा सफारी पार्क, इटावा में वन्य प्राणी सप्ताह के तीसरे दिन नेचर वाक के माध्यम से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रकृति दर्शन कराया गय। जिसमें छात्र-छात्राओं को नेचर वाक के माध्यम से स्थानीय वन्य प्राणियों एवं वनस्पतियों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए प्रकृति में उनकी महत्ता का भान कराया गया। तदोपरान्त स्कूली छात्र/छात्राओं की स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 50 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका में श्री बी0एन0 सिंह, बायोलॉजिस्ट उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उप निदेषक श्री अरूण कुमार सिंह द्वारा किया गया। वन्यप्राणि सप्ताह कार्यक्रम के मौके पर श्री कार्तिक द्विवेदी, एजूकेशन आफीसर, श्रीप्रकाश शुक्ला, फील्डसुपरवाइजर, श्री शशांक पटेल, श्री अश्वनी यादव, श्री अशोक शाक्य आदि का योगदान रहा।