फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने अगले साल अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद राजनीति से संन्यास का एलान किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक दुतेर्ते ने अपनी बेटी सारा दुतेर्ते-कार्पीओ के अगले साल राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने की बात कही है.
सारा मौजूदा समय में फिलीपींस के तीसरे सबसे बड़े शहर दवाओ (Davao) की मेयर हैं. बता दें कि दुतेर्ते ने इस से पहले अगले साल उपराष्ट्र्पति पद के लिए दावेदारी करने की बात कही थी.
रोड्रिगो दुतेर्ते से जब पूछा गया कि, उनकी बेटी कब राष्ट्रपति के पद के लिए नामांकन भरेंगी? तो उन्होंने कहा, “इस बारे में फिलहाल मुझे कोई जानकारी नहीं है.” क्या आपने बेटी सारा को राष्ट्रपति के चुनावों में खड़ा होने की परमिशन दी है? ”
76 वर्षीय राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने शनिवार को राजनीति से संन्यास का एलान करके हर किसी को चौंका दिया था. कई लोगों का मानना है कि उन्होंने अपनी बेटी सारा के राजनीतिक करियर को आगे बढ़ाने के लिए ऐसा किया है.