Saturday , October 19 2024

इटावा बकेवर वायुसेना में तैनात युवक का ड्यूटी के दौरान ह्रदयाघात से हुआ निधन

तरुण तिवारी

कस्वा अहेरीपुर निवासी वायुसेना में तैनात युवक की गत दिवस हुआ ड्यूटी के दौरान ह्रदयाघात से हुआ निध । क्षेत्र में शोक की लहर ।योगेंद्र प्रताप सिंह राठौर पुत्र रमेश सिंह राठौर 13 वर्ष पूर्व हुआ था भर्ती

लद्दाख में शहीद हुए कस्वा अहेरीपुर के वायु सैनिक का काफिला जैसे ही हाइवे से उतरकर कस्वा बकेवर महेवा में प्रवेश हुआ तो उसके पैतृक गाँव के साथ साथ आसपास के सैकड़ों गाँवों के युवा अपने अपने दो पहिया व चार पहिया वाहनों से आनेपुर की पुलिया से शामिल हो गए विदित हो कि शहीद योगेंद्र की ससुराल कस्वा महेवा में ही है तो वहाँ सुबह से काफी सँख्या में लोग एकत्रित थे जैसे ही वायुसेना का ट्रक महेवा योगेंद्र के ससुर अरविंद चौहान के घर के पास आकर रुका तो करुनक्रन्दन होने लग गया लोगों ने शहीद को पुष्प अर्पित भी किये ।

 


वहीँ काफिले के आगे एस ओ बकेवर विद्यासागर सिंह ,सी ओ भरथना साधुराम सिंह व उपजिलाधिकारी भर्थना एन राम स्कोर्ट में थे उसके बाद वायुसेना के वाहन तथा पीछे हजारों की सँख्या में युवा तिरंगा झंडा लहराते हुये बंदे मातरम ,योगेंद्र तुम अमर रहो ,भारत माता की जय के नारे लगाते हुए जा रहे थे वहीँ चौकी प्रभारी महेवा प्रशांत कुमार ,आहेरीपुर संजय सिंह सुरक्षा व्यवस्था में हमराही फोर्स के साथ चल रहे थे ।
कस्वा महेवा में प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह सेंगर ,प्रधान महेवा कुमुद सिंह , व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल भदौरिया ,राजीव कुमार शुक्ला , अशोक शास्त्री ,राजीव चौधरी ,भाजपा नेत्री मीनाक्षी चौहान ,जीतू ठाकुर आदि ने श्रंद्धाजलि दी ।