राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जनसभा राष्ट्रीय कायस्थ एकता की फर्रुखाबाद में एक बड़ा विशाल मीटिंग किया गया जिसमें कायस्थ समाज को लेकर उनके उज्जवल भविष्य के बारे में और उनके एकता को समझाने और अपने कायस्थ समाज को आगे बढ़ाने का उपदेश दिया और कहां की अपने अपने जिला एवं राज्यों में सभी कायस्थ को अब एकजुट होकर समाज के सामने आना होगा और अपनी एक अलग पहचान बनानी होगी जो कि पुराने समय में थी जैसे कि स्वामी विवेकानंद डॉ राजेंद्र प्रसाद मुंशी प्रेमचंद हनी सिंह हरिवंश राय बच्चन नेता सुभाष चंद्र बोस आदि ऐसे दिग्गज बड़े कायस्थ समाज के नेता एवं कवियों द्वारा समाज को एक आगे बढ़ाने की सीख दी गई थी जोकि आज समाज बहुत ही पीछे हो गया है