Saturday , November 23 2024

इटावा जसवंत नगर जमीनी विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे, 4 घायल

 

जसवंतनगर: गांव धरवार में जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक दूसरे पर लाठी डंडे व कुल्हाड़ी का प्रयोग किया गया। मारपीट की घटना में 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया है।
रविवार की शाम गांव धरवार में दो पक्षों में जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। लेकिन उक्त जमीन पर एक पक्ष द्वारा टैक्टर द्वारा जुताई कराई जा रही थी। इसी दौरान एक दूसरे से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से गाली गलौज होने लगी। इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष ने लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई और रक्तरंजित भी हुए, लेकिन दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर हमला करते रहे। मारपीट की घटना से क्षेत्र में अफ़रा तफरी मच गई। मारपीट की घटना में हरिशंकर, राजकिशोर, प्रदीप, रोहित निवासी गड़ ग्राम धरवार घायल हो गए। पुलिस ने चार घायलों को उपचार हेतु सैफई पीजीआई भेजा कर कानूनी कार्यवाही शुरु कर दी है। बताया गया है कि घायल चार लोगों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें आगरा रेफर किया गया है।निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आठ नामजद लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा308147,148,149,323,504,506,के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।