Sunday , October 20 2024

राष्ट्रीय जय माँ काली सेना की परिक्रमा यात्रा भंडारे के साथ समापन

 

(सुघर सिंह )

इटावा। राष्ट्रीय जय मां काली सेना की 101 किलोमीटर परिक्रमा यात्रा भंडारे के साथ जरियानीम खेड़ा आश्रम पर समाप्त हुई। इस अवसर पर अनिल गुरु जी द्वारा भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

सैफई के पास से शुरू हुई 101 किलोमीटर की यह यात्रा माँ काली मंदिर जरिया नीमखेड़ा से शुरू होकर कटरा समान, नगर किशनी, कुसमरा, एलाऊ, जागीर, भांवत पुल, पतारा, होकर मां काली मंदिर जरिया नीमखेड़ा पर भंडारे के साथ समाप्त हुई । जगह जगह अनिल गुरु का भक्तों द्वारा फूलमालाओं से स्वागत किया गया। कोरोना कॉल को देखते हुए जिला प्रशासन ने 50 गाड़ियों की अनुमति नही दी तो अनिल गुरु जी चार गाड़ियों के साथ ही निकल पड़े। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन सभी के लिये आवश्यक है और शासन प्रशासन का सभी को सहयोग करना चहिये। यात्रा की शुरुआत से पहले हवन पूजन किया गया जिसमें सभी भक्तों ने हवन में आहुति दी। उसके बाद यात्रा की शुरुआत हुई। अनिल गुरु जी ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बधाई दी।

कार्यक्रम में मधु यादव, डॉ अनिल शर्मा, के०वी० अग्रवाल, अनिल दोहरे, कमलेश, टी०पी० मामा, जया शर्मा, उमाकांत यादव, मनीष यादव, प्रदीप यादव, ध्रुव प्रताप सिंह, रामजीलाल, पंकज यादव, ओमेंद्र सिंह, सुनील एडवोकेट, दिनेश यादव, गगन चौहान, धर्मेंद्र कुमार, गजेंद्र सिंह, नीतेश पाल, राहुल अग्निहोत्री, मेजर सुखबीर सिंह, राजवीर सिंह, गौरव, शशि यादव, रामकिशोर, कौशलेंद्र दुबे, अंकित यादव, राहुल यादव, प्रांशु यादव, नीतू यादव, सोनी यादव, भुवनेश यादव, रोहित कुमार, अवधेश कुमार, अखिलेश लोहिया, राधेश्याम शास्त्री, रिंकू यादव, अवनीश यादव, विकास यादव, विजय कुमार, देवेंद्र सिंह चौहान, यति यादव, सनी यादव, सीपी यादव, अनिल यादव, गुड्डू कठेरिया, विजेंद्र यादव, राजेश यादव, पंकज सिंह चौहान, कमलेश यादव, रविंद्र यादव इंडेन गैस सैफई,आदि भक्त मौजूद रहे