उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना को छत्तीसगढ़ के पूर्वमुख्यमंत्री रमन सिंह ने राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि लखीमपुर की घटना पर जो राजनीति हो रही है, वो दुःखद है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहले ही घोषणाएं कर दी हैं.
उन्होंने रहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री वहां जा रहे हैं, लेकिन सिलगेर की घटना पर ना तो प्रियंका गईं, ना भूपेश बघेल गए. उस समय इनकी संवेदना कहां मर गई थी?
कांग्रेस में मचे घमासान पर बीजेपी नेता ने कहा कि मैं चाहूंगा जो होना है, जल्दी हो जाए, ताकि सरकार विकास कार्यों पर ध्यान दे, विधायकों को इन्होंने ही भेजा. कोई विधायक चार्टर प्लेन से कैसे आना-जाना कर सकता है? सरकार इनसे नहीं संभल रही है.
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश के जवाब पर कहा कि आदिवासियों के लिए इस भाव से अगर बात करेंगे तो समझ में आता है कि आदिवासियों की चिंता, केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए है.