जसवंतनगर(इटावा)।प्रथमपूज्य गणपति महाराज की शोभा यात्रा सोमवार शाम नगर में धूमधाम से निकाली गई । इसी के साथ नगर के 161 वर्ष पुरानी रामलीला महोत्सव की शुरूआत हो गई।
शोभायात्रा का शुभारंभ पीसीएफ के चेयरमेन और प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव अंकुर ने प्रथम उतारकर की।इस अवसर पर उन्होंने गणेश भगवान का तिलक कर सभी प्रदेश वासियों के कल्याण की कामना की। पंडित बालकृष्ण दुबे ने उन्हें और उनके पिता शिवपाल सिंह को विजय भव का आशीर्वाद दिया। शोभायात्रा में भव्य रथ पर विराजित गणेश भगवान की लकदक मूर्ति के दर्शन कर हर कोई हतप्रभ था।
रेलमण्डी से आरंभ होकर गणेश शोभायात्रा पूरे नगर में भ्रमण को निकली। द्वार द्वार गणेश भगवान पर लोगों ने पुष्प वर्षा और आरती की। गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ पुष्पेंद्र पुरवार, मंत्री जितेंद्र वर्मा, अभिषेक पोरवाल, गुड्डन चौरसिया, विनय गुप्ता, संजय गुप्ता, कमल गुप्ता, अंकुर गुप्ता, आशु आदि व्यवस्था संभाले थे। पूरे नगर भृमण के बाद शोभायात्रा केला गमा देवी मंदिर पर सम्पन्न हुई।
फोटो–भगवान गणेश की प्रथम आरती करते पीसीएफ चेयरमेन आदित्य यादव अंकुर।