Saturday , November 23 2024

भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने Junior World C’ship में देश को दिलाया गोल्ड मेडल

युवा भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल में विश्व रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता. तोमर ने सोमवार को क्वालिफिकेशन में 1185 का स्कोर बनाकर जूनियर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

इससे पहले भारत की 14 साल की निशानेबाज नाम्या कपूर ने हमवतन स्टार निशानेबाज मनु भाकर को पीछे छोड़कर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता.

कपूर ने फाइनल में 36 अंक बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया. वह फ्रांस की कैमिली जेद्राजेवस्की (33) और 19 साल की ओलंपियन भाकर (31) से आगे रहीं. भाकर इस प्रतियोगिता में अब तक तीन स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं.

कपूर क्वालिफिकेशन में 580 अंक के साथ छठे स्थान पर रही थीं. इसमें भाकर (587) और सांगवान (586) ने शीर्ष दो स्थान हासिल किए थे. भारत आठ स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य सहित कुल 17 पदक लेकर तालिका में शीर्ष पर चल रहा है.