Saturday , November 23 2024

कन्नौज मोमबत्ती जलाकर शहीद अन्नदाता किसानों को श्रद्धांजलि

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

अपनी मांगो को लेकर आंदोलनरत लखीमपुर खीरी के शहीद हुये किसानो को उप्र कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज शहीद स्थल नानराओ पार्क में कांग्रेसजनों ने मोमबत्ती जला कर शहीद हुये किसानो को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उक्त अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री एडवोकेट ने कहा कि किसान हमारे देश का अन्नदाता है
और साजिश के तहत उनपर किये गये हमले से शहीद हुये किसान सरकार कि ताबूत में आखिरी कील साबित होगा
प्रदेश कांग्रेस महासचिव शरद मिश्र ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार अंग्रेजो कि तर्ज पर नादिरशाही के सहारे देश व प्रदेश में किसानो के आंदोलन को लाठी के दम पर कुचला चाहती है लखीमपुर खीरी कि घटना एक बार फिर अंग्रेजो कि याद ताज़ा हो गईं
पूर्व प्रदेश महासचिव निजामुद्दीन खान ने कहा कि प्रदेश हत्यारी सरकार अपने खिलाफ उठने वाली आवाज को लाठी एवं गोली के बल पर दबाना चाहती है किसानो कि हत्या 2022विधानसभा चुनाव में आखिरी कील साबित होंगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इक़बाल अहमद, फहद अब्बाशी, इखलाक अहमद, डेविड, गुलाब सिंह कोरी, महेंद्र त्रिपाठी पुत्तू, कमल शुक्ल, बेबी, राज कुमार यादव, विनय राज चंदेल, राजेश द्विवेदी,के के तिवारी,संतोष पाठक, जीतेन्द्र सिंह गुड्डू, मुन्ना सतीश दीक्षित शुक्ल नदीम बेग ज़फर शाकिर, काशिफ बंटू मो रफ़ीक़, नदीम बेग, सैफ खान, अतुल बाजपेई,सुरेश गुप्ता, मुन्ना खा, राजेंद्र सप्पू, रानू त्रिवेदी, मो गुलाम,अमित मिश्र अफरोज आलम, सुनील ओमर, एजाज रशीद,हाजी शरीफ काशिफ फरान, इज़हारु अंसारी नीलम चौरसिया, अब्दुल खालिद, स्नेहलता लाल, अरमान तिवारी हाजी शाकिर आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।