पोस्टमार्टम हाउस: यहां लाशों से की जाती है सौदेबाजी
.
#हरदोई। सीएमओ दफ्तर के परिसर में बने पोस्टमार्टम हाउस पर लाशों की सौदेबाजी हो रही है। पोस्टमार्टम कराने के लिए यहां कीमत चुकाई जाती है, रिश्वत न देने वालों का देर रात तक रोंके रखा जाता है। इसकी पुष्टि तब हुई जब आज सुरसा थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा निवासी सूरज (32) का पोस्टमार्टम होने गया। यहां एक दलाल द्वारा पोस्टमार्टम करने के एवज में 3000 रुपये की मांग की गई। पैसे न होने की बात उसके पिता ने ग्राम प्रधान को बताई जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा इसकी सूचना पत्रकारों को दी। जिसके बाद बखेड़ा खड़ा होते देख लिए गए पैसे दलाल द्वारा वापस कर दिए गए।
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस तरह लाशों के पोस्टमार्टम के लिए भी यह लोग रुपये लेने से बाज नही आते क्या इन लोगों के अंदर किसी प्रकार की इंसानियत बची है या वह भी कि मर चुकी है। सवाल ये उठता है कि आखिर दलाली का अड्डा बने पोस्टमार्टम हाउस को लाशों की सौदेबाजी से कब मुक्त कराया जाएगा। सीएमओ ने जांच की बात कही है।
रिपोर्ट शिवम कुुमार अस्थाना