राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एकतरफा जीत के हीरो रहे मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ नाथन कुल्टर-नाईल को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और अपने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 90 रन बनाए.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ कुल्टर-नाईल ने मैच के बाद कहा कि,’मैंने बस इसे सरल रखने की कोशिश की. बल्लेबाजी के लिए मुश्किल विकेट था. मैंने बस गति को थोड़ा बदलने की कोशिश की. जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो मैं परेशान नहीं होता. हमारे टीम में विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और उम्मीद है कि वे कुछ और शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं और मेरा काम आसान हो जाएगा.’
वैसे तो राजस्थान को 90 रनों पर रोकने में मुंबई के सभी गेंदबाजों ने अहम योगदान दिया. लेकिन इसमें सबसे बड़ा योगदान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज कुल्टर-नाईल का था. मुंबई के इस तेज़ गेंदबाज़ ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 14 रन दिए और 4 विकेट हासिल किए.