Friday , November 22 2024

ओरैया कोविड-19 के तहत उत्सव मना कर रोके तीसरी लहर..ज्योति बाबा

कानपुर l नवरात्र से लेकर दशहरा दीपावली होते हुए छठ तक चलने वाले पर्व को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया और एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया कोरोना पर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं क्योंकि हमने पहली लहर के बाद उत्सवधर्मी त्योहार होली व अन्य पर्व पर कोविड-19 का पालन ना करने के परिणाम दूसरी लहर में देख चुके हैं इसीलिए दूरी,दवा,मास्क और स्वच्छता सफाई का सामूहिक मंत्र हमें तीसरी लहर से बचा सकता है उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया व अंतरराष्ट्रीय हिंदुत्व एकता परिषद के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी नीतू शर्मा के सहयोग से कोरोना मिटाओ हरियाली बढ़ाओ बेटी बचाओ नशा हटाओ अभियान के तहत संस्था यशोदा नगर कार्यालय में आयोजित मेगा वैक्सीनेशन शिविर एवं जन स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम पर अपने संबोधन में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने बताया कि हमारी सतर्कता के कारण ही हम धीरे धीरे तथाकथित तीसरी लहर की धार को कुंद कर रहे हैं और हर दिन कोरोना के कम होते मामले रिकॉर्ड बना रहे हैं ज्योति बाबा ने कहा कि स्वास्थ्य आपातकाल तरीके इस हालात में लोगों द्वारा संयम और सतर्कता रखने का इस्तकबाल करने के साथ हमारी सरकारें भी अभिनंदन की पात्र है यह देख भला कौन आह्लादित व गर्वित ना होगा जब भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच के तहत अपने देश में ही वैक्सीन कम समय में विकसित कर गरीब और अमीर सभी देश उसके टीके का लाभ प्राप्त करते हुए करोड़ों दुआएं दे रहे हैं प्रदेश अध्यक्ष नीतू शर्मा ने कहा कि प्रदेश की आधी आबादी आज मोदी व योगी जी के कोरोना से निपटने के उपायों से संतुष्ट है बल्कि उन्हें दोबारा प्रदेश का नेतृत्व देने के लिए संकल्पित मन से बीड़ा उठा चुकी है राष्ट्रीय समन्वयक हरदीप सिंह सहगल ने कहा की महामारी ने निसंदेह अप्रत्याशित चुनौतियां हमारे सामने रखी हैं लेकिन यह ध्यान रखें कि हमें महामारी को हराना है हमारी उत्सव धर्मिता को नहीं,अंत में सभी को 100% शहर में वैक्सीनेशन कराने का प्रयास करने की शपथ योग गुरु ज्योति बाबा ने दिलाई,कार्यक्रम के समापन में सीएमओ कानपुर के दिशा निर्देशन में वैक्सीनेशन हेतु आई टीम का स्वागत माल्यार्पण कर विदा किया गया, शिविर का संचालन अनिल सिंह चंदेल व धन्यवाद पीयूष सिंह एडवोकेट ने किया l अन्य प्रमुख स्नेहा पांडे,जस्सी शुक्ला

रोहित कुमार
मीडिया प्रभारी
सोसाइटी योग ज्योति इंडिया