Saturday , November 23 2024

हरदोई नाला निर्माण ना होने से सड़कों पर बह रहा गंदा पानी” मच्छर जनित बीमारियों से खतरे का प्रकोप

हरदोई”_योगी सरकार के दावों की पोल खोलता बेनीगंज का बेलहैया सड़क मार्ग वार्ड नंबर 9 सिकलिन टोला जहां पर घरों से निकलने वाला गंदा पानी नाला निर्माण ना होने के चलते सड़कों पर ठहरने को मजबूर है जिसके बाबत वार्ड के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा जनपद के अधिकारियों को एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बेनीगंज महेश प्रताप श्रीवास्तव को लिखित भी दिया गया पर अब तक नाला निर्माण ना होने के चलते यहां के लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है कुछ निवासियों का कहना है कि इस सड़क पर जलभराव जैसी समस्या को लेकर मच्छर जनित बीमारियों को पनपने का खतरा है जिससे हड़कंप मचा हुआ है। कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि इस बेलहैया सड़क मार्ग पर नाला निर्माण कराए जाने की मुहिम छेड़ने वाले भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता द्वारा कोथावां ब्लॉक परिसर में की गई किसान महापंचायत में अधिशासी अधिकारी को मौके पर बुलाकर मामले से अवगत कराया गया था। तो वही उनके द्वारा बताया गया था कि जल्द ही बजट की व्यवस्थाओं को करते ही नाला निर्माण की समस्या से सभी सिकलिन टोला वासियों को निजात दिलाई जाएगी पर मामला जस का तस। क्या आने वाले समय में अगर किसी प्रकार की कोई मच्छर जनित बीमारी से अनहोनी होती है तो इसके जिम्मेदार अधिशासी अधिकारी या नगर अध्यक्ष होंगे। नाला निर्माण की समस्या को दूर कराए जाने पर पूछे जाने पर हर कोई जिम्मेदार अपना पल्ला झाड़ता नजर आ रहा है।

रिपोर्ट शिवम कुुमार अस्थाना
मीडिया ब्यूरोचीफ प्रेम शंकर श्रीवास्तव