जसवंतनगर। सरकार ने आज से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 15 रुपये बढ़ा दिए । 920 रुपये 50 पैसे में होने वाली रिफिल अब 935 रुपये 50 पैसे में होगी।
सब्सिडी में केवल 24 या 25 रुपये ही आपको वापस होंगे। आज बदला ये रेट सैफई का है , जबकि इटावा में 4-5 रुपये भाड़ा खर्च की वजह से कम होगा । जसवंतनगर में लगभग 938 रुपए में रिफिल होगी।
पिछले वर्ष यानि अक्टूबर, 2020 में गैस सिलिंडर मात्र 630 रुपये में रिफिल होता था। इससे साफ है कि गैस ने आपकी जेब पर एक साल में ही 300 रुपये का बोझ बढ़ाया है। सरकारी सब्सिडी सवा सौ से घटकर मात्र 24 -25 पर आ गयी है।
“उज्ज्वला योजना” के अंतर्गत लुदपुरा ,जसवंतनगर में गैस कनेक्सन पाने वाली एक महिला ने बताया कि उसे जब कनेक्सन मिला था,तब रिफिल पौने पांच सौ रुपये में हुई थी । जब से दाम बढ़ रहे है , सिलेंडर भरवाने की उसकी हिम्मत जबाब दे गई है। अब गैस कनेक्सन शो पीस है, चूल्हा फूंकना हमारी मजबूरी बन गयी है।