इटावा जनपद इटावा में गुरुवार एलआईसी कार्यालय के निकट सिद्ध हनुमान मंदिर पर 24 वें विशाल भंडारे का आयोजन जनपद के प्रसिद्ध त्रिवेदी परिवार की तरफ से किया गया। इस कार्यक्रम में इटावा फाउंडेशन के सौजन्य से डा. प्रजापति त्रिवेदी,पूर्व सचिव भारत सरकार (कैबिनेट सचिवालय), पूर्व वरिष्ठ निदेशक (कामन्वेल्थ सचिवालय) वर्तमान ऐम्बैसडर कामन्वेल्थ सचिवालय वरिष्ठ अर्थशास्त्री विश्व बैंक ( वॉशिंटॉन यूएसए) व डॉ विश्वपति त्रिवेदी सेवानिवृत्त (IAS) द्वारा इटावा की कोरोना योद्धा और मिशन शक्ति व फ्लोरेंस नाइटेंगल राष्ट्रीय पुरस्कार पुरस्कृत उर्वशी दीक्षित को स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि राष्ट्रीय जल योद्धा पर्यावरणविद उमा शंकर पांडे को जल संरक्षण के क्षेत्र में उनके अद्वितीय कार्य करने के लिए व डॉ प्रीति पांडेय को चिकित्सा सेवा के प्रचार प्रसार में मीडिया पार्टनर के रूप में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ प्रजापति त्रिवेदी ने भावुक होते हुए इटावा से अपने आत्मीय लगाव और अपने जीवन के इटावा में व्यतीत किए गए स्वर्णिम पलों को सभी से साझा किया। इटावा फाउंडेशन के संस्थापक डॉ विश्वपति त्रिवेदी ने इटावा के स्वर्णिम इतिहास के संदर्भ में आगे काम करने के लिए इटावा फाउंडेशन के साथ आगे काम करने के बारे वार्ता की। राष्ट्रीय जल योद्धा उमाशंकर पांडे ने एक मेढ़ एक पेड़ के साथ जल संरक्षण की महत्वता व प्रासंगिकता पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी, साथ ही उपचारात्मक जल के रूप में इटावा के जल की शुद्धता के विषय में अपने विचार प्रकट किए, इसी क्रम में कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए डॉ कुश चतुर्वेदी ने इटावा के इतिहास के स्वर्ण पटल की कुछ विशेष पूर्व जानकारियां साझा की।
कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति में मैनपुरी सांसद तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे