भरथना
बुधवार को कृषि उत्पादन मण्डी समिति का मुआयना करते एसडीएम नहनेराम ने मौजूद मण्डी समिति अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशानुसार सभी किसानों का धान निर्धारित सरकारी मूल्य पर खरीद के लिए 7, 11, 13, 18 अक्टूबर को मण्डी समिति कार्यालय पर धान विक्रय पंजीकरण के लिए निःशुल्क पंजीकरण कैम्प लगाया जाए, पंजीकरण के लिए किसान को अपनी खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक (जिसमें उसका आधार कार्ड/मोबाइल नम्बर लिंक हो) साथ में अवश्य लाना होगा।
उपजिलाधिकारी नहनेराम ने मण्डी सचिव अनिल कुमार को निर्देश दिया कि मण्डी हॉल में 4-5 इण्टरनेटयुक्त कम्प्यूटरों की व्यवस्था की जाये। साथ ही पंजीकरण के लिए आने वाले किसानों के बैठने, पेयजल आदि का उचित प्रबन्ध किया जाये। इससे पहले उन्होंने मण्डी समिति का निरीक्षण कर अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिये।