Saturday , November 23 2024

मारुति सुजुकी ने कार लवर्स के लिए मार्किट में लांच किया वैगनआर का स्पेशल एडिशन, ये होगा मूल्य

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी लोकप्रिय हैचबैक वैगनआर का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस एडिशन को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, और न ही आधिकारिक वेबसाइट पर इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध है।

इसमें एक 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 5,500 आरपीएम पर 67 बीएचपी की पॉवर और 3,500 आरपीएम पर 90 एनएम पीक टॉर्क देता है। दूसरा विकल्प 1.2-लीटर इंजन है जो 6,000 आरपीएम पर 82 बीएचपी की पॉवर और 4,200 आरपीएम पर 113 एनएम का टॉक देता है।

मारुति सुजुकी वैगनआर के Vxi वर्जन पर उपलब्ध इस मॉडल के साथ अलग से किट उपलब्ध कराने में करीब 23,000 रुपये का खर्च आएगा। इस पर Vxi ट्रिम में मिलने वाले फीचर्स के अलावा नए लिमिटिड एडिशन पर कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।

सूची में फ्रंट बंपर प्रोटेक्टर, रियर बंपर प्रोटेक्टर, साइड स्कर्ट, व्हील आर्च क्लैडिंग, बॉडीसाइड मोल्डिंग, फॉग लैम्प गार्निश, अपर ग्रिल क्रोम गार्निश, रियर डोर क्रोम गार्निश, नंबर प्लेट गार्निश, इंटीरियर किट, डिजिटल एयर इनफ्लोटर, ट्रंक ऑर्गनाइज़र, कार चार्जर एक्सटेंडर शामिल हैं।