Monday , November 25 2024

किसानों के समर्थन में उतरे वरुण गांधी व ट्वीट कर दोषियों को सजा दिलाने की करी मांग

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तीन अक्तूबर को घटी हिंसक घटना के बाद वरुण गांधी किसानों के समर्थन में लगातार ट्वीट कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता और पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने एक वीडियो ट्वीट कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है. ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि वीडियो में बिल्कुल सबकुछ साफ है.

वरुण गांधी ने लिखा, ”लखीमपुर खीरी में किसानों के नृशंस नरसंहार की घटना में हुई एफआईआर में नामित व इस घटना में संलिप्त अन्य संदिग्धों, साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी कब होगी? अब तक गिरफ्तारी ना होना देश के नागरिकों के मन में संशय पैदा कर रहा है. देश में कानून से ऊपर कोई नहीं है. इस नए वीडियो में घटना और स्पष्ट है.”

इससे पहले भी वरुण गांधी किसानों के समर्थन में ट्वीट करते रहे हैं. घटना के बाद वह इस संबंध में योगी सरकार को खत भी लिख चुके हैं. अपने खत के जरिए वरुण गांधी ने मांग की थी कि पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिया जाए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.