Sunday , November 24 2024

हरदोई बैंकों की सुरक्षा में और मुस्तैद हुई पिहानी पुलिस

 

रिपोर्ट प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिला मीडिया प्रभारी
हरदोई

कस्बे के बैंक आफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया टडौर शाखा, भारतीय स्टेट बैंक, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक, भूमि विकास बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाल दिलेश सिंह ने हेड मुहर्रिर राजेंद्र सैनी को पुलिस कर्मियों को मुस्तैदी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। खासकर दिन मे लेन- देन के समय बैंक की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। कोतवाल दिलेश सिंह के अनुसार सभी बैंक सीसीटीवी कैमरे से लैस हैं। दिन के समय होने वाले कैश ट्रांजेक्शन के समय वहां सुरक्षा गार्ड मौजूद रहते हैं, जबकि बैंक के बाहर सुरक्षा के लिए हर रोज पुलिस ड्यूटी लगाई जाती है। सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी की बैंक के बाहर मौजूद संदिग्ध पर पैनी नजर रखते हैं। लेकिन रात के समय बैंक की सुरक्षा पुलिस के लिए चुनौती है। दावा है कि खासकर रात के समय बैंक की सुरक्षा को लेकर क्षेत्र में गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों के अनुसार बैंक के प्रबंधन से जुड़े अफसरों के साथ समय-समय पर बैठक कर सुरक्षा से जुड़े आवश्यक निर्देश दिए जाते हैं। बैंक में लगे सुरक्षा उपकरण की जांच भी समय-समय पर होती है।

बैंक की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद है। खासकर रात के समय सभी बैंक के आस-पास पुलिस की मौजूदगी सुनिश्रि्वत कराई जाती है। पूरी रात गश्त होती है। बैंक की बंदी के दिन को ध्यान में रखते हुए भी अलग से दिशा निर्देश दिए गए हैं।

रिपोर्ट प्रेमश॑कर श्रीवास्तव