अरुण दुबे भरथना
चैयरमैन हाकिम सिंह ने कहा कि राजनैतिक द्वेषभावना के चलते कुछ अराजकतत्वों द्वारा एक-दो बार सोशल मीडिया व आमने-सामने अभद्र भाषा व धमकी देने के कारण आत्म सुरक्षा हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष किये गये शस्त्र लाइसंेस के आवेदन व सुरक्षा की दृष्टि से गनर उपलब्ध कराने पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। भविष्य में यदि कोई घटना घटित होती है, तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। चैयरमैन ने बीती 27 सितम्बर, 2021 को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत पुलिस महानिदेशक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत स्थानीय पुलिस प्रशासन को पत्र भेजकर सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस बनवाने तथा गनर की व्यवस्था करने की पुरजोर माँग की है।
उक्त बात मंगलवार को स्थानीय नगर पालिका परिषद के कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान चैयरमैन हाकिम सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल को करीब 45 माह हो चुके हैं। उनके द्वारा आत्म सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस के दो आवेदन किये गये थे तथा प्रशासनिक अधिकारियों से गनर की माँग की गई थी, किन्तु प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दोनों अतिआवश्यक मांँगों पर आज तक कोई विचार विमर्श नहीं किया। चैयरमैन श्री सिंह ने बताया कि नगर का प्रथम व्यक्ति व जनप्रतिनिधि होने के कारण कई बार सामाजिक व राजनैतिक आयोजनों से अधिकांश देर रात्रि तक आना-जाना रहता है। राजनैतिक द्वेषभावनावश कुछ अराजकतत्वों द्वारा एक-दो बार सोशल मीडिया के माध्यम से व आमने-सामने अभद्रता व धमकी भी दी गई हैं। यदि इन घटनाओं को नजरअन्दाज करके प्रशासन द्वारा शस्त्र लाइसेंस व गनर उपलब्ध नहीं कराया जाता है और भविष्य में कोई भी घटना मेरे साथ घटित होती है, तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।