Saturday , January 11 2025

लखनऊ ट्रांसपोर्ट नगर में अपना प्लाट बता कर बिल्डर से एग्रीमेंट कराने के नाम पर ठगी

लखनऊ

ट्रांसपोर्ट नगर में अपना प्लाट बता कर बिल्डर से एग्रीमेंट कराने के नाम पर ठगी

दो बहनों पर 9 लाख ठगी का मुकदमा दर्ज

दूसरे के प्लाट को अपना बता कर 20 लाख रुपए ठगने का आरोप

5 साल में 11 लाख रुपए ही किए वापस

पीड़ित बिल्डर की तहरीर पर चौक पुलिस ने दर्ज किया केस

मौलवीगंज के चिकमंडी का निवासी है बिल्डर मोहम्मद आसिफ अलीम।