17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चले भाजपा संगठन “सेवा ही समर्पण”* कार्यक्रम अपने यशस्वी मोदी जी के 20 वर्ष जनप्रतिनिधि के रूप में कार्यकाल के पूर्ण होने पर चला।इसी के अंतर्गत महिला मोर्चा ने अनेकों कार्य किए और लाभार्थियों ने पोस्टकार्ड के माध्यम से मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित किया । इसके अन्तर्गत ही महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विरला शाक्य के नेतृत्व में महिला मोर्चा टीम ने इस अभियान के अन्तिम दिन शहर के पक्का तालाब पर स्वच्छता अभियान चलाया । इस अभियान में जिला मीडिया प्रभारी ज्योति जौहरी महामंत्री प्रमिला पालीवाल एवं अनीता सिंह क्षेत्रीय मंत्री मनीषा शुक्ला जिला मंत्री सोनिया ,नीतू ,रिचा एवं महिला मोर्चा की पदाधिकारी वहनो ने पिछले दिनों अनेकों कार्य करते हुए आज पक्का तालाब की सफाई की साथ ही महिला मोर्चा टीम ने स्वच्छता की शपथ ली।