Saturday , January 11 2025

लखनऊ राधाकृष्णम सरकार अस्पताल के चेयरमैन व बेटों पर केस

लखनऊ

राधाकृष्णम सरकार अस्पताल के चेयरमैन व बेटों पर केस

डॉक्टर ने वेतन का छह लाख हड़पने का लगाया आरोप

डॉक्टर के मुताबिक अस्पताल के चेयरमैन लाल बहादुर सिंह व उनके दो बेटों ने जॉइनिंग के दौरान दो लाख रुपए की कही थी बात

डॉ. शिवनाथ ने 15 दिसंबर 2020 को राधाकृष्णम सरकार अस्पताल में सुपरिटेंडेंट फिजीशियन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ के पद पर शुरू किया था काम

वेतन मांगने पर आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए डॉक्टर को धमकाया

पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर हो रही जांच।