एक ही परिवार की तीन बच्चियां गायब होने से परिवार में मचा हड़कमकई दिन बीत जाने के बाद कोई सुराग नहीं काफी संख्या में एकत्र ग्रामीण पहुंचे थाने
शिकोहाबाद। शहजलपुर में एक ही परिवार की तीन बच्चियां गायब हो गई है। जिससे परिवार में हड़कम मचा हुआ है। पीड़ित परिवार बच्चियों की खोजबीन में जुटा है। लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नही लगा है। पीड़ित परिवार ने बच्चियों को बरामद करने के लिए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज का लिया है जांच की बात कर रही है
प्रदेश के टॉप टेन कोतवाली में रहा शिकोहाबाद कोतवाली में कोतवाल की तैनाती नही की गई एक माह से इस पद का चार्ज सत्ता पक्ष के नेताओं ने एसएस आई क्षेत्रपाल के दिला दिया लेकिन बो ड़ेंगू के शिकार हो गए और चार्ज की जगह हॉस्पिटल में इलाज करा रहे है
रविवार को विनोद कुमार निवासी शहजलपुर अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने के लिए गया था। घर मे मोहिनी 12 साल, शालनी 8, गंगोत्री 5 घर पर थी। जब दम्पति देर शाम घर लौटे तो तीनों बेटियां घर पर न पाकर परेशान हो गए। उन्होंने मोहल्ला पड़ोस में भी उन्हें तलाश किया लेकिन कोई सुराग न लगा। पूरा परिवार बच्चियों को खोजने में जुटे हुए हैं। बच्चियों के पिता ने अपने गांव के ही लोगो पर बेटियों के गायब करने का संदेह जताया है। पीड़ित का कहना था कि परिजन बच्चियों से मारपीट करते हैं। पीड़ित परिवार ने बच्चियों को खोजने के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही न करने का आरोप लगा काफी संख्या में थाने पहुंचे
बाइट ग्रामीण